खुशी की शक्ति
खुशी की शक्ति
आओ चलो जीवन में करें विचार
होती है क्या शक्ति खुशी की आज
कैसे जाने शक्ति खुशी की
होती है स्रोत जीवन में अनंत ऊर्जा की
समाई है शक्ति खुशी में ब्रह्मांड की
बांटे खुशियां लाए बहार जीवन में
छिपा हुआ है स्रोत खुशी का
तय करता सोचने का तरीका
जैसी है दृष्टि वैसी होती सृष्टि
क्यों ना देखें अवसरों की प्रचुरता
करें जीवन में विवेक
बांटे खुशियां पाए शक्ति अनेक
आदत होनी चाहिए खुशियां बिखेरने की
साथ जाता नहीं मृत्यु के बाद कुछ
आओ चलो जश्न मनाए
जीवन में खुशियां फैलाएं
रचनाकार :- विनय कुमार पटेल
Khushbu
19-Jul-2023 04:57 PM
Nice 👌
Reply